Dr. Varsha Singh |
मई माह के पहले रविवार यानी 03 मई 2020 को विश्व हास्य दिवस के अवसर पर सागर नगर की जागरूक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था श्यामलम् एवं ऑरिकल इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप के तत्वाधान में श्यामलम् के Whatsapp group पर On Line आयोजित हास्य कवि सम्मेलन "हास्य- व्यंग्य के रंग कोरोना के संग" में मैंने भी सहभागिता की। जिसमें मैंने सरस्वती वंदना का पाठ एवं साथ ही हास्य- व्यंग्य आधारित कोरोना /लॉकडाउन संदर्भित अपने दो बुंदेली गीतों का पाठ किया। दैनिक भास्कर, सागर संस्करण दिनांक 05.05.2020 में प्रकाशित समाचार आप सभी के अवलोकन हेतु...।
हार्दिक आभार Shyamlam Kala के अध्यक्ष भाई उमाकांत मिश्र जी 🙏 एवं सचिव भाई कपिल बैसाखिया जी 🙏
हार्दिक आभार ऑरिकल इवेंट मैनेजमेंट ग्रुप के संचालक भाई एड. अंकलेश्वर दुबे जी 🙏
#lockdown #विश्व_हास्य_दिवस
#corona #3मई
#covid-19
No comments:
Post a Comment