प्रिय मित्रों, आज पढ़िए मेरी माताजी डॉ. विद्यावती 'मालविका' का वर्ष 1948 में इलाहाबाद से प्रकाशित होने वाली प्रतिष्ठित मासिक पत्रिका "दीदी" के जनवरी अंक में प्रकाशित एक गीत....
डॉ. विद्यावती "मालविका" का गीत - @ साहित्य वर्षा |
मित्रों, दरअसल मेरी माताजी डॉ. विद्यावती मालविका, जिन्होंने अनेक महत्वपूर्ण पुस्तकें लिखी हैं, वे नियमित रूप से समाचार पत्रों, पत्रिकाओं एवं जर्नल्स में कविता, कहानी, लेख, विचार दर्शन आदि लिखा करती रही हैं। यूं तो वे अभी भी लेखन, पठन-पाठन से जुड़ी हुई हैं किन्तु आज उनकी एक पुरानी फाइल पलटते हुए मुझे यह विचार आया कि आप सबसे भी उनकी कुछ प्रकाशित रचनाएं साझा करूं।
No comments:
Post a Comment