Wednesday, June 10, 2020

बुंदेलखंड हिंदी साहित्य-संस्कृति विकास मंच सागर की ऑन लाईन काव्य गोष्ठी - डॉ. वर्षा सिंह

Dr. Varsha Singh
प्रिय मित्रों, बुंदेलखंड हिंदी साहित्य-संस्कृति विकास मंच सागर की ऑन लाईन काव्य गोष्ठी का आयोजन दिनांक 30 मई दोपहर तीन बजे से किया गया जिसमें मैंने यानी आपकी इस मित्र डॉ वर्षा सिंह एवं बहन सुश्री डॉ शरद सिंह ने भी काव्यपाठ किया। इस  ऑन लाईन आयोजन में नगर के वरिष्ठ साहित्यकार श्री लक्ष्मी नारायण चौरसिया जी की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती उषा चौरसिया को हम सभी उपस्थित कवियों, साहित्यकारों द्वारा श्रद्धांजलि भी दी गई।
हार्दिक आभार बुंदेलखंड हिंदी साहित्य-संस्कृति विकास मंच सागर 🙏
हार्दिक आभार दैनिक देशबन्धु 🙏
हार्दिक आभार दैनिक भास्कर🙏




#OnLine
#ऑनलाइन_काव्य_गोष्ठी
#दैनिकदेशबन्धु #दैनिकभास्कर
#बुंदेलखंड #जयबुंदेलखण्ड #जयबुंदेली
#हिंदी #साहित्य #संस्कृति #विकासमंच

No comments:

Post a Comment