Dr. Varsha Singh |
प्रिय ब्लॉग पाठकों,
कोरोना लॉकडाऊन और उसके बाद वर्षा और शीत ऋतु के जाने के बाद.... जी हां, लगभग 11 माह बाद कोरोना उत्तरवर्ती समय में इस सप्ताह वसंत में दिनांक 17 फरवरी 2021 को मैं किसी ग़ैर ऑनलाइन साहित्यिक आयोजन में शामिल हुई। यह आयोजन था - स्थानीय साहित्यिक संस्था श्यामलम् और पत्रकारिता विद्यालय इंक मीडिया, सागर के संयोजन में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सागर के सभागार में आयोजित "खेल पत्रकारिता के आयाम" पुस्तक पर संवाद कार्यक्रम। पुस्तक के लेखक इंक मीडिया, सागर के ही संचालक डॉ. आशीष द्विवेदी हैं।
लेखन आपके अंदर एक अच्छे इंसान को तराशता है। डिजिटल और ऑनलाइन माध्यमों के इस दौर में आजकल लेखन शैली विलुप्त होती जा रही है। स्तरीय लेखन का समय खत्म होता जा रहा है। ऐसे समय में हिंदी में लिखना और खेलों पर लिखना अत्यंत कठिन कार्य है। यह बात कही इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सागर ज़िला पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने।
पुस्तक की समीक्षा करते हुए एनडीटीवी डॉट कॉम पोर्टल के एडीटर और सागर निवासी वरिष्ठ पत्रकार सूर्यकांत पाठक ने कहा कि खिलाड़ियों व विद्यार्थियों के लिए यह बहुत उपयोगी पुस्तक है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. जीएस रोहित ने कहा कि देश में खेल प्रतिभाओं की कमी नहीं है बस उन्हें तलाशने और तराशने की जरूरत है। खेल प्रतिभाएं जरूर मिलेंगी।
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप आविद्रा ने कहा कि खेलों की स्थिति सुधारने के लिए अभी और लिखे जाने की ज़रूरत है। अतिथि वीनू शमशेर जंग बहादुर राणा ने कहा कि मुझे जब भी अवसर मिला मैंने खेलों को आगे बढ़ाया है। सागर नगर के वरिष्ठ जिम्नास्ट बृजमोहन द्विवेदी कहा कि पेरेंट्स बच्चों को खेलों के बारे में जानकारी दें और उन्हें खेलों में आने के लिए प्रेरित करें।
आयोजन में आमंत्रित अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ. अमर जैन ने किया और अंत में आभार डॉ. अशोक पन्या ने माना।
कार्यक्रम में मैं स्वयं यानी इस ब्लॉग की लेखिका डॉ. वर्षा सिंह एवं बहन डॉ (सुश्री) शरद सिंह सहित जनसंपर्क विभाग की सहा. संचालक सौम्या समैया, डॉ. सुरेश आचार्य, उमाकांत मिश्र, डॉ जी एल दुबे,डॉ. उमाकांत स्वर्णकार, प्रो.राजेश पाठक, टी आर त्रिपाठी, वरिष्ठ अधिवक्ता संजय द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।
हार्दिक आभार आदरणीय शास्त्री जी... मेरी इस पोस्ट को गरिमापूर्ण पटल चर्चा मंच में शामिल करने के लिए 🙏
ReplyDeleteबहुत सुन्दर
ReplyDeleteहार्दिक धन्यवाद आलोक जी 🙏
Delete