![]() |
| Dr. Varsha Singh |
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कल दिनांक 08 मार्च 2019 को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा (म.प्र.) एवं क्षत्रिय नवचेतना मंच, सागर के संयुक्त संयोजकत्व में क्षत्रिय समाज सागर की महिलाओं का सम्मान किया गया। स्थानीय होटल दीपक में आयोजित इस समारोह का संचालन आपकी इस मित्र यानी मैंने डॉ. वर्षा सिंह ने किया। मित्रों, इस समारोह की विशिष्ट अतिथि जानीमानी लेखिका बहन डॉ. (सुश्री) शरद सिंह थीं । मुख्य अतिथि थीं श्रीमती सविता राजपूत, जो माननीय गोविंद सिंह राजपूत जी, मंत्री, राजस्व एवं परिवहन म.प्र.शासन की धर्मपत्नी होने के साथ- साथ पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष और समाजसेवी हैं।...और इस समारोह की अध्यक्षता की प्रसिद्ध स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉ. ज्योति चौहान ने।
हर्षोल्लासपूर्ण अत्यंत आत्मीय वातावरण में सम्पन्न हुए इस समारोह में समाज की अग्रणी महिलाओं का स्मृति चिन्ह, श्रीफल तथा फूलमाला द्वारा सम्मान श्रीमती लीला सिंह बुआ जी और भाई गजेंद्र राजपूत, लखन ठाकुर एवं बहन अदिति सिंह द्वारा किया गया।
तस्वीरें उसी अवसर कीं.....
#HappyWomensDay


































No comments:
Post a Comment