Dr. Varsha Sing |
अमेरिकी इंटरनेट कंपनी Google ने पिछले साल अपने सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म Google+ को बंद करने की घोषणा की थी। फिर कंपनी ने गूगल प्लस के सपॉर्ट पेज को अपडेट कर दिया जिसमें इस सर्विस की लास्ट डेट की सभी यूजरस को जानकारी मिल सके।
गूगल प्लस का कन्ज्यूमर वर्जन 2 अप्रैल 2019 को बंद कर दिया गया। अपने 5 करोड़ से भी ज्यादा यूजर्स के डेटा की सुरक्षा में सेंध लगने के बाद कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला किया था। वैसे तो कंपनी ने अगस्त में इस बंद करने का फैसला किया था लेकिन सिक्यॉरिटी बग के चलते अब इसे अप्रैल में ही बंद कर दिया गया।
2 अप्रैल 2019 को गूगल अकाउंट और गूगल प्लस का क्रिएट पेज बंद हो गया है। कन्ज्यूमर के गूगल प्लस अकाउंट से कॉन्टेंट डिलीट करना शुरू कर दिया गया है। गूगल प्लस के ऐल्बम आर्काइव से भी फोटो और विडियो के साथ-साथ इसके सारे पेज डिलीट कर दिए गये हैं, जिन्होंने अप्रैल से पहले अपने कॉन्टेंट को डाउनलोड कर सेव कर लिए हैं उन तस्वीरों और विडियो को डिलीट नहीं किया जाना है, जिनका गूगल फोटोज में बैकअप ले लिया गया है।
गूगल ने यह भी बताया कि 4 फरवरी से यूजर्स इस प्लैटफॉर्म पर नया गूगल प्लस अकाउंट नहीं बना पाएंगे। गूगल प्लस के साइन इन बटन को गूगल साइन इन बटन से रिप्लेस कर दिया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए एक FAQ पेज भी बनाया है, जहां इसने सभी जरूरी सवालों के जवाब दे रखे हैं।
गूगल प्लस की साइट पर दुनियाभर की बेहतरीन फोटो, इमेजेस, कविताएं, लघुकथाएं, ब्लॉग के लिंक,. ट्वीटर और दूसरी साइट्स के लिंक आदि शेयर किये जाते रहे हैं। कम्यूनिटीज के जरिए समान विचारधारा के व्यक्तियों का जुड़ाव होता था। मेरे साथ साथ सागर नगर के कुछ विचारशील लोग भी गूगल प्लस के यूजर थे, जैसे डॉ. (सुश्री) शरद.सिंह, संजय कुमार जैन आदि गूगल प्लस पर निरंतर अपनी सक्रियता बनाए हुए थे।
मैं आप सबसे शेयर कर रही हूं मेरे Google+ के Account और उससे जुड़े मेरे collections के Profile Page के कुछ स्क्रीनशॉटस् .... ये स्मृतियों में हर कर याद दिलायेंगे गूगल प्लस सोशल मीडिया नेटवर्किंग प्लेटफार्म की... यह भी एक ऐसा लोकप्रिय प्लेटफार्म रहा है जिसे दुनिया भर के इंटरनेट यूज़र्स का लाड़ प्यार मिला।
...और इसे पसन्द करने वाले करोड़ों यूजर के साथ मैं भी दुखी मन से Google+ को अल्विदा कह रही हूं...
अल्विदा Google+
हम तुम्हें हमेशा याद रखेंगे...
No comments:
Post a Comment