Dr. Varsha Singh |
दैनिक भास्कर, सागर संस्करण और सागर राहगीरी सोशल ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में सागर राहगीरी का 200वां सप्ताह मनाया गया। दिनांक 02 जून 2019 रविवार नशा मुक्ति पर केंद्रित रहा। बच्चों ने पोस्टर बनाकर नशा मुक्ति का संदेश दिया। जिसमें काव्यपाठ हेतु आमंत्रित मैंने यानी इस ब्लॉग की लेखिका कवयित्री डॉ. वर्षा सिंह ने अपनी ग़ज़ल पढ़ी और नशामुक्ति पर ये पंक्तियां कहीं -
तंबाकू-गुटखा को छोड़ो,
नशामुक्ति से नाता जोड़ो।।
नशामुक्ति से नाता जोड़ो।।
धूम्रपान है घातक सबसे,
सिगरेट को तुम आज मरोड़ो।।
सिगरेट को तुम आज मरोड़ो।।
नशामुक्ति का लिया जो निश्चय,
जीवन भर संकल्प न तोड़ो ।।
जीवन भर संकल्प न तोड़ो ।।
कार्यक्रम का सफल संचालन शुभ जैन ने किया।
इस अवसर पर नगर के उत्साही जोड़ों द्वारा पौधारोपण कर शादी की सालगिरह भी मनाई गई । ग्रुप के बंटी जैन और भावेश दर्जी ने इस कार्यक्रम का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। अवकाश के दिन का सदुपयोग करते हुए रविवार को बच्चों द्वारा नशे से होने बाले हानिकारक प्रभावों के बारे में अपनी कलाकृतियों के माध्यम से संदेश दिया गया ।
डॉ. वर्षा सिंह |
श्री 1008 णमोकार मण्डल के करीब 50 सदस्यों द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता कर नशे से होने बाली बीमारियों की जानकारी दी गई । नैन्सी कला केन्द्र से प्राप्ति जैन ,शुभ जैन ,राज पाल ,हरिसिंह ने नशा विरोधी पोशाक पहन कर उससे होने दुष्परिणाम का संदेश दिया । कार्यक्रम में मैंने बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किये । हर बार की तरह नीबू दौड़, साँप सीढी , में बच्चों द्वारा सहभागिता की गयी । सभी आयु वर्ग के लोग इसमें शामिल हुये।
वहीं कदम संस्था सागर द्वारा श्रीमती सुनीता मनोज जैन ,श्रीमती मनीषा देवेन्द्र जैन की शादी की शालगिरह पौधारोपित कर व केक काटकर मनाई गई पिछले सप्ताह हुई पर्यावरण पर आधारित गमला बनाओ प्रतियोगिता के पुरस्कृत बच्चे पूर्वी पटेल ,अंकिता पटेल ,वर्षा पाल यादव ,संस्कृति दुबे ,शिवानी पटेल ,पूजा यादव सहित 18 बच्चों को ग्रुप द्वारा पुरस्कृत किया गया संचालन शुभ जैन ने किया ।
No comments:
Post a Comment