Friday, December 6, 2019

राहगीरी में मनाया गया डॉ (सुश्री) शरद सिंह का जन्मदिन

      राहगीरी में मेरी बहन प्रख्यात लेखिका, समाजसेवी डॉ (सुश्री) शरद सिंह का जन्मदिन,जो कि 29 नवम्बर है, दिनांक 01.12.2019 रविवार को केक काट कर कदम संस्था, सागर की ओर से वृक्षारोपण कर  मनाया गया।
   इस अवसर पर शरद सिंह ने उपस्थित जनसमूह एवं राहगीरी में आए प्रतिभागी बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि
"पढ़ाई के साथ-साथ दूसरी एक्टीविटीज पर भी ध्यान दिया जाना ज़रूरी है। जिसके लिए  राहगीरी का प्लेटफार्म सबसे बढ़िया है। बिना किसी भेदभाव के सभी बच्चों को अपना टेलेंट दिखाने का अवसर मिलता है। बच्चों को सही रास्ते का चयन करने में किताबें भी अपनी अहम भूमिका निभाती हैं। अच्छी और ज्ञानवर्धक किताबें गुरू और मित्र दोनों बन कर सहायता करती हैं। अपनी कविताओं का वाचन करते हुए एवं किताबों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए शरद सिंह ने अपना एक मुक्तक पढ़ा -
हंसाती,   रुलाती,  जगाती   किताबें
बहुत  सारी   बातें    बताती किताबें
किताबों की  दुनिया  बड़ी है निराली
कि दुनिया से सबको मिलाती किताबें"

इस अवसर पर मैंने यानी इस ब्लॉग की लेखिका  डॉ. वर्षा सिंह ने बच्चों के द्वारा  ड्राइंग प्रतियोगिता में बनायी गई ड्राइंग की सराहना की और विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करने में अपना सहयोग दिया।






























No comments:

Post a Comment