02 फरवरी की शाम संगीतमय रही... ग़ज़लसम्राट दुष्यंत कुमार और सुरसम्राट जगजीत सिंह की स्मृति में 02 फरवरी की शाम संगीतमय रही... ग़ज़लसम्राट दुष्यंत कुमार और सुरसम्राट जगजीत सिंह की स्मृति में ग़ज़लों का गुलदस्ता सजाया था स्थानीय स्वर संगम संस्था ने जिसके संयोजक थे युवा समाजसेवी भाई डॉ. विनोद तिवारी। संस्था के अध्यक्ष हैं भाई हरिसिंह ठाकुर जी जो पूर्ण समर्पणभावना से विगत अनेक वर्षों से यह आयोजन करते आ रहे हैं।
02.02.2020
No comments:
Post a Comment