Tuesday, March 10, 2020

होली की हार्दिक शुभकामनाएं - डॉ. वर्षा सिंह

होली ने छेड़ा यहां, फिर ख़ुशियों का राग।
रंगों का मेला लगा, खेल रहे सब फाग ।।
प्रेम-प्यार ऐसा बढ़े, बुझे द्वेष की आग ।
"वर्षा" की है ये दुआ, धुलें क्लेश के दाग़ ।।

होली की हार्दिक शुभकामनाएं
               -डॉ. वर्षा सिंह


No comments:

Post a Comment