Happy Makar Sankranti |
तथैव भवतां तेजो वर्धतामिति कामये।।
मकरसंक्रांन्तिपर्वणः सर्वेभ्यः शुभाशयाः।
अर्थात ॒ जिस प्रकार मकर राशि में प्रवेश करने के बाद दिन प्रतिदिन सूर्य देव का तेज बढ़ता जाता है,
उसी प्रकार आप का तेज,यश,और कीर्ति भी दिन प्रतिदिन बढ़ती रहे ।उत्तरायण का सूर्य आपके स्वप्नों को नयी ऊष्मा प्रदान करे, आपके यश एवं कीर्ति में उत्तरोत्तर वृद्धि हो, आप परिजनों सहित स्वस्थ रहें, दीर्घायु हों, यही कामना है।
उत्तरायण होते सूर्य की कृतज्ञ वंदना का सनातन, शाश्वत् पर्व, आप में सूर्य की सात्विक ऊर्जा का संचार करें।
आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति, सूर्य उत्तरायण, देव - स्वर्ग दिवस पर्व की हार्दिक शुभकामनायें।
🙏 ॐ घृणि सूर्याय नम: 🙏
No comments:
Post a Comment