🇮🇳 गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳
🇮🇳♥🇮🇳 🙏🇮🇳♥🇮🇳🙏🇮🇳♥🇮🇳
शान तिरंगा है, अपनी आन तिरंगा है ।
सारी दुनिया से कह दो सम्मान तिरंगा है।
वीरों ने कुर्बानी दे कर इसे सजाया है,
देशभक्ति गौरवगाथा का गान तिरंगा है।
हम भारत के वासी, हमको निर्भय रहना है,
हर इक भारतवासी का अभिमान तिरंगा है।
लोकतंत्र विश्वास हमारा, सांस भारती हैै,
अमृत है गणतंत्र और वरदान तिरंगा है।
संविधान के प्रति निष्ठा पहचान हमारी है
रहे सदा आज़ाद देश, ईमान तिरंगा है।
जाति-धर्म, भाषाएं, बोली ढेरों हैं लेकिन
सबके दिल की एक कथा, उन्वान तिरंगा है
"वर्षा" हमने जन्मभूमि को मां का मान दिया,
रहे सदा सबसे ऊंचा, अरमान तिरंगा है।
- डॉ. वर्षा सिंह
🇮🇳♥🇮🇳♥🇮🇳♥🇮🇳♥🇮🇳♥🇮🇳
प्रिय मित्रों,
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ❤🇮🇳❤
मेरी ग़ज़ल को web magazine युवा प्रवर्तक के अंक दिनांक 26 जनवरी 2020 में स्थान मिला है।
युवा प्रवर्तक के प्रति हार्दिक आभार 🙏
मित्रों, यदि आप चाहें तो पत्रिका में इसे इस Link पर भी पढ़ सकते हैं ...
http://yuvapravartak.com/?p=24567
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं ❤🇮🇳❤
मेरी ग़ज़ल को web magazine युवा प्रवर्तक के अंक दिनांक 26 जनवरी 2020 में स्थान मिला है।
युवा प्रवर्तक के प्रति हार्दिक आभार 🙏
मित्रों, यदि आप चाहें तो पत्रिका में इसे इस Link पर भी पढ़ सकते हैं ...
http://yuvapravartak.com/?p=24567
No comments:
Post a Comment